कैराना। होली जलाने से पूर्व नगर एवं क्षेत्र में निर्धारित 33 होलिका दहन स्थलों का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी कोतवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की।
नगर एवं क्षेत्र में परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले होली के पर्व से पूर्व होलिकादहन स्थलों का 28 वार्डों में 28 स्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 5 स्थलों का निरीक्षण किया गया। लगभग एक सप्ताह पूर्व लोगों ने होलिका दहन स्थलों पर लकड़ियां जुटानी शुरू कर दी गई है।
पर्व पर क्षेत्र में कहीं कोई विवाद न हो इसके लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने चौकी इंचार्जों की मौजूदगी में होली दहन के स्थलों का निरीक्षण लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिजली के आसपास के तारों को देखते हुए सावधानी के साथ होलिका दहन करें।
होली जलाने के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को क्षति न पहुचाई जाए इसके लिए जागरूक किया गया। वही कोतवाल ने सभी उपनिरीक्षकों को क्षेत्र में अलर्ट रहकर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने एवं उसका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए है।