खतौली। कोतवाली पुलिस ने नशे के पांच सौदागरों को लाखों के गांजे के साथ गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है।
कोतवाली मे आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ डॉ रविशंकर मिश्रा और कोतवाल संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सफेदा रोड़ पर नशे के सौदागरों के गांजा बेचे जाने की फिराक में खड़े होने की सूचना पर की गई घेराबंदी में दो कार सवार पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान कार से पांच लाख कीमत का चालीस किलो गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम अजीम पुत्र अलीशेर निवासी मोहल्ला हरलालपुरा कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ,
इरशान पुत्र इरफान रांगड, नूर मोहम्मद उर्फ भूरा पुत्र अब्बास, शादाब पुत्र रूफत अली निवासी गांव सिधावली थाना कंकरखेडा मेरठ, आजाद पुत्र इस्तिखार निवासी ग्राम मुरलीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ बताकर नशे के व्यापार में संलिप्त रहने की स्वीकारोक्ति की।
पुलिस ने बरामद कारों को सीज करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया। कोतवाल संजीव कुमार के नेतृत्व में गुडवर्क करने वाली टीम में एसआई मोहित चौधरी, कांस्टेबल सन्नी अत्री, राहुल, सुधीर कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार शामिल रहे।
इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने बुढ़ाना रोड़ पर गश्त के दौरान शातिर अपराधी वकील उर्फ कद्दू पुत्र नवाब निवासी मौहल्ला जैन नगर को चाकू के साथ गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वकील उर्फ कद्दू के विरुद्ध कोतवाली में जान लेवा हमलों, गैंगस्टर, आम्र्स एक्ट आदि के आठ मुकदमे दर्ज है।