हैदराबाद – ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने की कोशिश के लिए पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रामगोपालपेट पुलिस ने गीता आर्ट्स के ऑफिस जाकर अल्लू अर्जुन के मैनेजर करुणाकर को नोटिस थमाया, जिसमें किम्स अस्पताल जाने की सूचना देने और दौरे को गोपनीय रखने की हिदायत दी गई है।
घायल श्रीतेज से मिलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन
रामगोपालपेट पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किम्स अस्पताल न जाने की सलाह दी है, ताकि अन्य मरीजों को परेशानी न हो। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया, तो परिणामों की जिम्मेदारी अल्लू अर्जुन पर होगी।
पुलिस की व्यवस्था
नोटिस में बताया गया है कि रामगोपालपेट और उत्तरी क्षेत्र पुलिस ने 05/01/2025 को सुबह 10.30 बजे केआईएमएस अस्पताल में दौरे के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन आखिरी समय में अल्लू अर्जुन ने दौरा रद्द कर दिया। पुलिस ने उन्हें यात्रा गोपनीय रखने का अनुरोध किया है ताकि अस्पताल और आसपास की सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे।
अब देखना है कि अल्लू अर्जुन घायल बच्चे से मिलने के लिए फिर से अपना दौरा री-शेड्यूल करेंगे या नहीं।