मुजफ्फरनगर: युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का नशा इस कदर हावी हो गया है कि वे कुछ भी अजब-गजब करने से नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक के जन्मदिन पर केक काटा जा रहा है और उस केक पर असली कारतूस मोमबत्ती की तरह सजे हुए हैं। इस वीडियो में 32 बोर और 312 बोर के असली कारतूस मोमबत्ती की तरह सजे हुए हैं।
अखिलेश यादव का संदेश लेकर डल्लेवाल से मिले सांसद हरेंद्र मलिक, कहा-सपा किसान और मजदूरों के साथ
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो मंडी क्षेत्र के गांव कूकड़ा निवासी आकाश राठी के जन्मदिन का है। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में कुछ लड़के कारतूस युक्त केक के साथ बर्थडे मना रहे थे। यह वीडियो थाना क्षेत्र नई मंडी का बताया जा रहा है।
थाना नई मंडी पुलिस ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लड़कों की पहचान की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।