गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक दंपती के बीच हुए झगड़े ने दोनों की जान ले ली है। जवाहर नगर जी ब्लाक निवासी पिजय प्रताप और उनकी पत्नी शिवानी के बीच शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद शिवानी घर छोड़कर दिल्ली चली गई थी।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
विजय ने पत्नी शिवानी को फोन कर धमकी दी कि वह उसका चेहरा फिर कभी नहीं देख पाएगी। इसके कुछ समय बाद विजय ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। जब विजय की मामी मीरा ने उसको फंदे में लटका देखा तो तुरंत शिवानी को सूचित किया। पति की मौत की खबर सुनते ही शिवानी ने भी दिल्ली के करावल नगर में आत्महत्या कर ली।
विजय की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी लोनी बॉर्डर भास्कर वर्मा ने बताया कि दंपती की एक साल की बच्ची है। यह घटना पारिवारिक कलह के परिणाम का नतीजा है।