Wednesday, February 12, 2025

गाजियाबाद में महिला ने 18वीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग

गाजियाबाद। शहर की राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी में एक महिला ने 18वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। नीचे गिरते ही महिला रेनू दुआ की मौत हो गई। नंदग्राम पुलिस ने मामले की छानबीन की।

 

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

चार्म्स कैसल सोसाइटी में 18वीं मंजिल से कूदकर रेनू दुआ (45) पत्नी मदनलाल दुआ ने आत्महत्या कर ली। रेनू दुआ के बेटे हितेश दुआ ने बताया कि वह मूलरूप से दिल्ली की गीता काॅलोनी निवासी हैं और करीब छह माह पूर्व चार्म्स कैसल सोसायटी के फ्लैट संख्या 1805 में किराये पर रहते हैं। बताया कि दिल्ली में एक स्टूडियो में फोटोग्राफर का काम करते हैं, सुबह वह काम पर चले गए।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

बताया कि उनकी मां रेनू दुआ मानसिक रोग से बीमार थीं और दिल्ली स्थित जैन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। मां की बीमारी के चलते पिता ने नौकरी छोड़ दी थी और कई वर्षों से पत्नी की देखभाल कर रहे थे। सुबह मदनलाल दुआ किसी काम में व्यस्त हो गए। इस दौरान रेनू दुआ ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय