मेरठ। मेरठ रेंज ने रैकिंग में पहला रैंक पाया है। मेरठ रेंज को ये पहला स्थान आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के चलते मिला है। शिकायतों के निस्तारण के मामले में मेरठ रेंज ने दिसंबर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ रेंज के दो जिले हापुड और बागपत ने प्रथम स्थान पाया है। मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रेंज के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का समय से पारदर्शिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में दिसंबर- 2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में मेरठ रेंज को पहला स्थान मिला है। जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दिसंबर में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई उनका निर्धारित समय में निस्तारण किया गया। मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में मेरठ परिक्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग के मामले में मेरठ रेंज के दो जनपद हापुड और बागपत नें भी पहला स्थान हासिल किया है।