नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के बसई गांव में रहने वाले दो युवकों की दम घुटने से आज तड़के मौत हो गई है। दोनों छोले-भटूरे की दुकान लगाते थे। उन्होंने रात के समय गैस पर उबलने के लिए छोला रख दिया और सो गए। गैस जलती रही तथा छोला जलकर खाक हो गया। इसी बीच कमरे में जहरीली गैस बन गई। सुबह उनके न जगने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तब जाकर उन्हें घटना के बारे में पता चला। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बसई गांव सेक्टर-70 में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाले उपेंद्र 22 वर्ष तथा शिवम 23 वर्ष नामक युवक छोला-भटूरा बेचने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि दोनों रात के समय अपनी दुकान बंद करके घर आए तथा सुबह की तैयारी में उन्होंने रसोई गैस को जलाकर उस पर उबलने के लिए छोला रख दिया। इसी बीच दोनों सो गए। गैस पूरी रात जलती रही, तथा सुबह होते-होते छोला जलकर खाक हो गया। जले हुए छोले का धुंआ और रसोई गैस की वजह से कमरे में जहरीली गैस बन गई, जिसकी वजह से दोनों का दम घुट गया। सुबह के समय जब पड़ोस के लोग जगे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तथा अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरांे ने उनको मृत् घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस मकान में रहने वाले पूर्व में दो लोग की भी अलग-अलग समय पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है। एक व्यक्ति की 6 माह पूर्व जबकि एक व्यक्ति की डेढ़ वर्ष पूर्व इस मकान में संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। आज हुई इस घटना के बाद वहां आसपास रहने वाले लोगों में चर्चा है कि यह मकान भूत बंगला हो गया है। जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है।