गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में आज शनिवार को तड़के शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई है। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती घर का सारा समान जलकर राख हो गया।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
घटना की जानकारी के बाद मसूरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल में इस्लामिया मदरसे के पास मन्नर के घर की है। मन्नर के घर में सुबह चार बजे आग लग गई। इस दौरान परिवार की आंख खुली तो आग देखकर शोर मचा दिया। जब तक आग परिवार को अपने चंगुल में लेती सभी लोग घर के बाहर आ गए।
परिजनों के सामने ही घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर मंसूरी अजय चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। लाइन को कट करा दिया है। आग को फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है।