गाजियाबाद। कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रेवड़ी रेवड़ा गांव के पास कई वाहन भिड़ गए। अनियंत्रित कैंटर डिवाइडर से टकरा पलट गया। इसके बाद एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ते चले गए।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
जनपद प्रतापगढ़ के थाना नबावजगंज के अहमदगंज गांव निवासी शिवकरण सिंह कैंटर लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे मार्ग से हरियाणा से आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक्सप्रेस वे पर रेवड़ी रेवड़ा गांव के पास पहुंचे तो कोहरा अधिक होने के कारण कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गया।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
कैंटर पलटते ही पीछे से आ रही चार कार आपस भी आपस में भिड़तीं चली गईं। हादसे में वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते एक्सप्रेसवे जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना पर वहां पुलिस पहुंची सड़क से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हादसे में कैंटर चालक शिवकरण सिंह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।