Wednesday, February 12, 2025

छत्तीसगढ़ के विधायक इंद्र साव की गाड़ी का सोनभद्र में हुआ हादसा

 

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव का परिवार रविवार सुबह सोनभद्र के म्योरपुर में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान विधायक अपनी पत्नी, दो बेटियों, सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर सहित कुल सात लोगों के साथ गाड़ी में मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं।

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

 

विधायक इंद्र साव सपरिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। बलरामपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होने के बाद, उनकी गाड़ी सोनभद्र जिले के मुर्धवा-बीजापुर मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास पहुंची। तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

इस हादसे में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, जिनका इलाज सोनभद्र के सीएचसी म्योरपुर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में किया जा रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना में शामिल सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भाटापारा शहर थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी अफरातफरी मच गई।

विधायक और उनका परिवार सुरक्षित है। क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया। ट्रक चालक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।

विधायक और उनका परिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन इस दर्दनाक हादसे के कारण उनकी यात्रा अधूरी रह गई। फिलहाल विधायक और उनका परिवार सोनभद्र में ही रुका हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय