नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस व चोरी करने वाले बदमाश के बीच सोमवार तड़के सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से चोरी का माल और चोरी की बाइक बरामद हुई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रीय विहार गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
तभी सामने से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, परंतु वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। जिसके बाद मोटरसाइकिल को छोड़कर बदमाश भागने लगा, पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
जिसकी पहचान संजय (24) के रूप में हुई। एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से चोरी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी व दो छोटे गिलास सफेद धातु के और 3,000 रुपये नगद व एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर 47 में जलवायु विहार टॉवर के एक मकान में रात के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयों की चोरी की थी। और मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस बदमाश पर अभी तक 6 मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।