Wednesday, January 15, 2025

लखनऊ और बांदा समेत यूपी के तमाम शहरों में बगैर हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

लखनऊ/बांदा – सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता अभियान के तहत राजधानी लखनऊ और बांदा समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिला प्रशासन ने हेलमेट का प्रयोग न करने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी किया है।

संजीव बालियान के खिलाफ SSP ने लिया बड़ा एक्शन, पुलिस पर लगाए आरोप तो हटाई सुरक्षा, योगी को लिखी चिट्ठी !

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता फैलाने के मकसद से दो पहिया वाहन चालकों और पिछली सीट पर सवार व्यक्ति के लिये हेल्मेट अनिवार्य है मगर अक्सर वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करते हैं, इसलिये ऐसे वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की आपूर्ति नहीं की जायेगी।

संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी वर्दी में गदा लेकर चलने पर फंसे, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर जांच शुरू !

उधर, बांदा के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु नो हेलमेट , नो फ्यूल की रणनीति 26 जनवरी से लागू करने के आदेश दिये है। आदेश में कहा गया है कि सभी पेट्रोल पंप संचालक व स्वामी इस आशय के होल्डिंग अपने यहां लगाएं कि 26 जनवरी से उन बाइक सवारों को पेट्रोल विक्रय नहीं होगा , जिसका चालक व सहयात्री दोनों हेलमेट न पहने हों।

मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !

उन्होंने कहा कि सभी लोग यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे सदैव सक्रिय रहे ताकि किसी विवाद की स्थिति में फुटेज का अवलोकन कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई का निर्णय लिया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!