मुजफ्फरनगर। विधुत वितरण नगरीय खंड टाउनहॉल के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कल 15 जनवरी को मिमलाना रोड बिजलीघर के नियाजूपुरा फीडर पर जर्जर पोल व लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
जिसके करण समय 09:30 बजे से 15:30 बजे तक रामलीला टीला,आबकारी,चुंगी नंबर 02, नियाजपुरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l