Wednesday, January 15, 2025

प्रमुख सचिव गृह का बड़ा बयान, महाकुंभ में सुरक्षा और सुविधाओं के है कड़े इंतजाम

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। राज्य के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का पहला दिन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। त्रिवेणी संगम पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र मिलन स्थल पर लगभग 16 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !

 

प्रमुख सचिव ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं, और माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है।”

सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर

 

संजय प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन माना जा रहा है। इसे सुव्यवस्थित रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

 

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

 

उन्होंने बताया कि पूरे मेले क्षेत्र को गूगल नेविगेशन के जरिए मॉनिटर किया जा रहा है, साथ ही यूपीआई-सक्षम भुगतान प्रणाली लागू की गई है। एआई-सक्षम उपकरणों और प्रशिक्षित अधिकारियों की मदद से आपातकालीन स्थितियों से निपटने की भी तैयारी की गई है।

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। संजय प्रसाद ने कहा, “हमने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं। सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्क हैं।”

 

 

महाकुंभ 2025 का आयोजन एक बार फिर उत्तर प्रदेश को वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!