Wednesday, January 15, 2025

राजनीति की पतंग संभालने वाले Amit Shah की पतंगबाजी

 

 

अहमदाबाद। पूरे गुजरात में मकर संक्रांति की धूम मची हुई है। सुबह से ही लोग छतों पर जमा होकर पतंगबाजी का आनंद ले रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में मौजूद रहे। उन्होंने गुरुकुल इलाके में स्थित शांतिनिकेतन में आयोजित पतंग उत्सव में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई।

 

सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर

गृह मंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस उत्सव में शामिल हुए। अमित शाह को पतंगबाजी करते देख स्थानीय प्रशंसक छतों पर जमा हो गए और उनके उत्साह को देखकर माहौल और भी उत्सवमय हो गया। यह परंपरा रही है कि गृह मंत्री हर साल उत्तरायण के दिन अहमदाबाद में अपनी फैमिली और कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताते हैं।

मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !

 

अमित शाह 14 जनवरी से तीन दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  1. थाना परिसर और आवासीय अपार्टमेंट की आधारशिला
    आज शाह अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र में गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे नए थाना परिसर और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखेंगे।
  2. साबरमती नदी पर बैराज की आधारशिला
    15 जनवरी को वह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी पर एक बैराज की आधारशिला रखेंगे।
  3. गांधीनगर के सर्किट हाउस का उद्घाटन
    उसी दिन वह गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

मुज़फ्फरनगर में ‘मस्जिद’ के सामने पढ़ी जानी थी ‘हनुमान चालीसा’,कोतवाल ने ली कुछ दिन के लिए मौहलत !

अपने दौरे के दौरान अमित शाह राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी अंतिम मुहर लगाएंगे। गुजरात में मकर संक्रांति और अमित शाह की उपस्थिति ने राज्य में उत्सव का माहौल और भी खास बना दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!