सहारनपुर. कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान सहारनपुर के कोतवाली देहात के गांव नंदी फिरोजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां परिवार के मुखिया विकास कुमार (45) ने अपनी पत्नी रजनी (35) और तीन बच्चों – छह वर्षीय परी, तीन वर्षीय पलक और डेढ़ वर्षीय विवेक – को विषैला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया।
श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव, ठाकुरजी को लगाया गाजर के हलवे और रसगुल्लों का भोग
दर्दनाक नतीजा
इस घटना में विकास की पत्नी रजनी और डेढ़ साल के बेटे विवेक की मौत हो गई। विकास की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बेटियां परी और पलक का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप
आर्थिक तंगी की कहानी
विकलांग विकास कुमार पर गरीबी और पांच लाख रुपये के कर्ज का बोझ था। विकास और रजनी ने करीब आठ फाइनेंस कंपनियों से यह कर्ज लिया था, लेकिन पिछले छह महीने से कोई भी किश्त जमा नहीं कर पाए। कर्ज चुकाने का भारी दबाव और गरीबी से जूझते हुए विकास ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
महाकुंभ 2025: बढ़ती मांग के चलते दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी एयर इंडिया
घटना का खुलासा
पुलिस के अनुसार, विकास ने घर के सभी सदस्यों को जहर खिला दिया। इसके बाद सभी गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। गांव नन्हेड़ा बुड़्ढाखेड़ा निवासी टैक्सी चालक बाबर ने सड़क पर इनकी हालत देखी और अपनी कार से उन्हें सीएचसी हरोड़ा पहुंचाया।
मौतों का सिलसिला
चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए सभी को जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय विवेक ने दम तोड़ दिया, और देर रात रजनी की भी मौत हो गई।
देहरादून में बच्चों के अपहरण और तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
परिवार पर कर्ज का दबाव
विकास और उसके परिवार पर आर्थिक तंगी और कर्ज का इतना बड़ा बोझ था कि वे इसे सहन नहीं कर सके। पांच लाख रुपये का कर्ज और फाइनेंस कंपनियों का दबाव उन्हें इस हद तक ले गया। खबर लिखे जाने तक विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना गरीबी और कर्ज के दबाव की भयावह तस्वीर पेश करती है। यह सोचने पर मजबूर करती है कि आर्थिक परेशानियों से घिरे लोगों को सही समय पर मदद और मार्गदर्शन मिलना कितना जरूरी है।