Friday, January 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा एक बैठक बेगराजपुर में आयोजित की गई। यह बैठक उत्तर प्रदेश नई और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड, बेगराजपुर में आईआईए द्वारा आयोजित बैठक मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ओर विशिष्ट अतिथि सीडीओ संदीप भागिया रहे।

यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !

इस अवसर पर जिलाधिकारी और सीडीओ द्वारा सयुंक्त रूप से मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थापित 600  किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उदघाटन भी किया। यह परियोजना स्थानीय उद्योगपति फ़क़ीर चंद मोगा, रजत कुमार मोगा और दिवांशु मोगा के प्रयासों से सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। जिले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रेरणादायक पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक प्रगति को एक नई दिशा दी है।

हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य उद्योगपतियों को भी सौर ऊर्जा जैसे स्थायी और हरित ऊर्जा स्रोत अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ संदीप भांगिया ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि आईआईए के सभी इकाईयो में सौर ऊर्जा इनस्टॉल करे और जो प्रशासन स्तर से सहयोग आपको चाहिए, वो हम देने का प्रयत्न करेंगे, बैठक का संचालन आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के सचिव अमित जैन ने किया।

गाजियाबाद में डीएम ने बैंक वालों को बनाया बंधक, लोन पास करो, नहीं तो नहीं किये जाओगे मुक्त !

बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र श्रीमती जैस्मिन फौजदार, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल, यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी भजन लाल, उमेश अग्रवाल और पॉल्यूशन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिँह, जेई संतोष कुमार आदि अधिकारियों ने भाग लिया। यूपी नेडा के अधिकारियों ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।

भाजपा एमएलसी मोहित बैनीवाल के पिताजी राजवीर सिंह का दुखद निधन, अंतिम संस्कार आज

आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह परियोजना इंडस्ट्री के लिए एक मॉडल बनेगी और हमें स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा की दिशा में आगे बढऩे में मदद करेगी। सौर ऊर्जा जैसे नवाचार उद्योगों की ऊर्जा लागत को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हैं। अधिकारियों से कहा कि आईआईए सदस्यों को सौर ऊर्जा इंस्टालेशन मे कोइ परेशानी न हो।

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

इस अवसर पर नवीन जैन, पंकज जैन, प्रीतुल जैन, अरविंद मित्तल, राहुल मित्तल, अमन गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राज शाह, संदीप सिंह, आरके सैनी, आकाश कुमार, सागर वत्स, पंकज मोहन गर्ग, रवि जैन, नईम चांद, रविंद्र कुमार जैन, अपूर्व अग्रवाल, अनमोल गर्ग, तुषार जैन, सुयश जैन समेत अनेक उधमी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मोरवेल ट्यूब्स के इस प्रयास की सराहना की और इसे जिले के उद्योगों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!