Monday, February 24, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,25 हजार था इनाम

मेरठ। मेरठ के गंगानगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार किया है जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। डकैत को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

गिरफ्तार डकैत के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार आज प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उल्देपुर लावड़ रजवाहे चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को तेजी से सोफीपुर की तरफ भागने लगा।

 

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज

 

पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया जिस पर बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में डकैत गोली लगने से घायल हो गया। घायल डकैत की पहचान सलमान पुत्र अली हसन निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मेरठ भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सलमान एक अन्तर्राज्यीय बदमाश है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय