गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद महिला मित्र से मिलने आए युवक की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 44 लाख रुपये की वसूली की। पीड़ित और उसकी पत्नी को आरोपी प्रवीण निवासी मुरादनगर व उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी। मधुबन बापूधाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर
दिल्ली बुराड़ी निवासी अभिषेक चौधरी ने बताया कि आठ जनवरी 2020 को वह स्वर्ण जयंतीपुरम में अपनी महिला मित्र के साथ गाड़ी में बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक गाड़ी आकर रुकी। इसमें मुरादनगर निवासी प्रवीण कुमार मौजूद था। प्रवीण कुमार ने अपने मोबाइल फोन से पीड़ित और उनकी महिला मित्र के वीडियो बनाने के साथ फोटो खींच लिए।
खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला
पीड़ित व उनकी महिला मित्र के द्वारा मना करने पर उनको पिस्टल दिखाते हुए धमकाने लगा और दोनों का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि पांच लाख की फिरौती मांगी। डर की वजह से पीड़ित व उनकी महिला मित्र पैसे देने के लिए विवश हो गए। इसके बाद पीड़ित ने शुरुआत में 2500 रुपये ट्रांसफर किए।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
इसके बाद आरोपित की मांग बढ़ती चली गई। पीड़ित ने विभिन्न माध्यमों से आरोपित द्वारा दिए गए विभिन्न खातों में एक लाख 94 हजार 750 रुपये ट्रांसफर किए। पीड़ित का आरोप है कि उनके द्वारा बार-बार विनती करने पर भी उनके फोटो और वीडियो डिलीट नहीं किए हैं। पीड़ित के विनती करने पर भी वह और पैसे भेजने का दबाव बनाता रहा। पीड़ित को आरोपी ने सितंबर में स्वर्ण जयंतीपुरम फोटो में वीडियो डिलीट करने के बहाने से बुलाया। पीड़ित अभिषेक चौधरी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।
आरोप है कि आरोपी प्रवीण कुमार और साथियों ने जबरन पिस्तौल दिखाकर गाड़ी में रखी चेक बुक से पैसे भरकर उनसे विभिन्न चेकों पर साइन करा लिए। पीड़ित के मुताबिक अब तक उनसे आरोपियों ने 44 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने बताया कि अब तक उनके फोटो और वीडियो डिलीट नहीं किए हैं और लगातार पैसे मांग कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।