शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घनौली वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी लाभार्थियों और वहां मौजूद अधिकारियों ने देखा। इस दौरान राज्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सैकड़ो लोगों को घरोंनियों का वितरण किया।
आपको बता दें शनिवार को राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप पीएम स्वामित्व योजना के तहत घनौनी वितरण कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों सहित बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इसके अलावा सैकड़ो लाभार्थी भी घरौली वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को घर होने का वितरण किया गया।
खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला
वही राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक दिलाने के लिए पीएम स्वामित्व योजना चलाई गई है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है और आगे भी लगातार यह योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा और घरोंनी मिलने पर ग्रामीणों को जमीन पर ऋण आदि भी मिल सकता है। जिसमें उनकी आवासीय संपत्ति का ब्यौरा दर्ज होगा।
इसी के तहत आज शामली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ अनेको लाभार्थियों कों घनौनी का वितरण किया गया है। इस दौरान घरौंनिया पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और वे मन ही मन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए नजर आए।