सहारनपुर (अंबेहटा)। खेड़ा-अफगान-अंबेहटा मार्ग पर स्थित विर्क सिरोही सद्भावना महाविद्यालय के पास पेड़ से टकराने पर बाइक सवार की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दैदपुरा निवासी मुकेश (46) पुत्र चमनलाल ने खेड़ा अफगान गांव में कैंटीन कर रखी है। वह बाइक द्वारा अपने गांव दैदपुरा लौट रहा था।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
बीती देर रात डायल 112 गाड़ी ने विर्क सिरोही सद्भावना महाविद्यालय के पास उसे बाइक सहित सड़क किनारे खड़े पेड़ के पास पड़ा पाया। पुलिस उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।