Saturday, April 26, 2025

नोएडा में आबकारी एवं पुलिस की टीम ने स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल व सोरखा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, देशी शराब समेत दो पकड़े

नोएडा। नोएडा में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्टर-49, 135 एवं 117 में कार्रवाई करते हुए स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल व सोरखा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

 

 

[irp cats=”24”]

 

मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई

 

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्व नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिहं एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित ग्रीन बेल्ट सर्विस रोड के पास से सतीश पुत्र विक्की निवासी ग्राम करेया बांदा को गैर राज्य की कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 44 पौवे देशी शराब की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।

मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत थाना सेक्टर-49 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आबकारी विभाग क्षेत्र-3 एवं थाना सेक्टर-135 की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर नगली से वाजीदपुर मार्ग पर नीरज पुत्र सूर्यनारायण को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 28 पौवा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के  अन्तर्गत थाना सेक्टर-135 अभियोग पंजीकृत किया गया।
 

 

 

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल एवं सोरखा सेक्टर-117 स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट टॉक्सिक, ड्रिंक एंड डाइन, अर्बन नाइट्स, लाइम लाइट, यम्मी-टम्मी,चटोरे नुक्कड़ आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया। सभी रेस्टोरेंट बार संचालकों को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एवं बिना लाइसेन्स के शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय