मुजफ्फरनगर: भोपा पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में नाटकीय मोड तब आया जब थाने पहुंचे थानाक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने जेल भेजे गए युवक को बैटरी चोर बताया और कहा कि उसने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पीड़ित ने भोपा पुलिस पर बैटरी चोरी की घटना पर पर्दा डालने का आरोप लगाते हुए अपनी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
गाजियाबाद में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए गए
भोपा थानाक्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व किसी ने उसके फोर्ड ट्रेक्टर से बैटरी चोरी कर ली थी। जब उसने अपने खेत में ट्रैक्टर स्टार्ट करने की कोशिश की तो बैटरी गायब थी। उसने आसपास जानकारी करने के बाद थाने में तहरीर दी थी।
मुजफ्फरनगर के मंडी समिति क्षेत्र में 11 केवी फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
शनिवार को उसने निकटवर्ती गांव के एक युवक को पकड़ लिया, जिसने बैटरी चोरी की बात स्वीकार की थी। उसे पुलिस को सौंपने के बाद सोमवार को उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि चोर को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बैटरी चोरी की घटना पर पर्दा डालने के लिए युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।