मुजफ्फरनगर। देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बार फिर टोल दरों को बढ़ाकर यात्रियों की जेबों को ढीली करने का काम किया है। टोल की दर बढ़ने के बाद बसों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है, हालांकि अभी तक मुजफ्फरनगर परिवहन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार को आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई। देवबंद हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टोल की नई दरों की लिस्ट जारी की गई है।
टोल दर देने के लिए कार, जीप, वैन एवं लाइट वाहनों को एक तरफ से 165 रूपए का टोल देना होगा, अगर वाहन स्वामी आने जानें का टोल दे रहा है तो उसको 245 रूपए देने होगें। वही मासिक पास बनवाने के लिए 5440 रूपए अदा करने होगें। इसके अलावा लाइट कमर्शियल वाहन, लाइट गुड्स एवं मिनी बस संचालकों के लिए टोल दर बढ़ने के बाद एक तरफ से 245 देना होगा।
वहीं आने जानें के लिए 370 रूपए अदा करने होगें। मासिक पास बनवाने के लिए वाहन चालकों को 8210 रूपए टोल टैक्स के रुप में देने होगें। बस और ट्रक जो 2 एक्सल वाले वाहन होते हैं ऐसे वाहनों को टोल के रूप में ₹490 तो वहीं आने जाने के लिए एक बार में टोल टैक्स के रूप में देने के लिए ₹735 अदा करने होंगे।
वही मासिक पास के लिए वाहन स्वामियों को 16320 रूपए देने होगें। अधिक भारी मशीनरी वाहनों, अर्थ मूविंग एकविपमेंट एवं मल्टी एक्सल वाहनों को एक तरफ से 770 एवं दोनों तरफ के लिए 1155 तो वहीं पूरे महीने के लिए 25720 रूपए देने होगें। इसके अलावा ओवर साइज वाहन जिसमें सात एक्सल या इससे अधिक हो ऐसे वाहन स्वामियों को एक तरफ से ₹980 एवं दोनों तरफ के लिए एक बार में टोल के रूप में देने के लिए 1470 तो वहीं महीने भर का टोल एक साथ देने के लिए 32640 रूपए अदा करने होगें।