Tuesday, April 22, 2025

चाइनीज मांझे से हुई दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

हरिद्वार। चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने कनखल क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया है। कनखल क्षेत्र में चीनी मांझे से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि एक युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं के मद्देनजर जमालपुर कला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरों और दुष्प्रभावों के बारे में बताया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक के नेतृत्व में पुलिस और शिक्षकों ने बताया कि चाइनीज मांझा इंसानों और पक्षियों के लिए जानलेवा हो सकता है। इसके उपयोग से न केवल दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है, बल्कि यह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है। चाइनीज मांझा अवैध होने के बावजूद कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, जिससे समाज में समस्याएं बढ़ रही हैं।

बच्चों को इस प्रकार के मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही, उन्हें चाइनीज मांझा बेचने वालों की जानकारी पुलिस या संबंधित अधिकारियों को देने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने मांझे से संबंधित अपनी शंकाओं को साझा किया। पुलिस ने बच्चों को समझाया कि उनकी जागरूकता समाज को सुरक्षित और बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा की सोसायटी के फ्लैट से लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार होने वाली घरेलू मेड गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय