Monday, February 24, 2025

मेरठ में दिखा महाकुंभ 2025 में आस्था का भव्य नजारा

मेरठ। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में आस्था का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां विश्व भर से आकर लोग संगम में स्नान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भी महाकुंभ 2025 के पावन पर्व पर ललित कला विभाग द्वारा लगाई गई “कला कुंभ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी” का वृहद स्तर पर शानदार आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने कला के जरिए महाकुंभ 2025 की भव्य तस्वीरों को कैनवास में उकेरा है।

 

 

इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डा०राज कुमार सांगवान ,लोकसभा सदस्य, बागपत क्षेत्र तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर मृदुल कुमार प्रतिकुलपति एवं कार्यवाहक कुलपति तथा कुल सचिव धीरेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।विद्यार्थी कलाकारों ने रंग और ब्रश द्वारा महाकुंभ के भक्तिपूर्ण दृश्य को बहुत ही सजीवता से चित्रित किया । कलाकृतियों में महाकुंभ के दृश्य जैसे- अघोरी बाबा ,अघोरी बाबा साधुओं के झुंड को मस्ती में नृत्य करते हुए, हर हर महादेव के स्वरों पर नृत्य करते हुए ,साधुओं को गंगा स्नान , त्रिवेणी संगम पर साधु व आम जनता को स्नान करते हुए, सूर्य को जल अर्पण करते हुए तथा कुंभ की आरती को चित्रित किया ।

 

 

 

छात्र कलाकारों द्वारा जन सामान्य का साधारण विषयों पर चित्रित किया गया,जैसे की गंगा किनारे श्रद्धालुओं द्वारा गाय को रोटी खिलाते हुए ,वही नदी को प्रमुखता के साथ चित्रित किया । इसके अतिरिक्त शंकर त्रिशूल, जटाधारी साधु कलश, शंख बजाते हुए श्रद्धालु व नागा साधु ,गंगा किनारे स्नान करते हुए महिला- पुरुष तथा विशेष रूप से किन्नरों के अखाड़े का गहनता के साथ चित्रांकन किया गया । जिसमें किन्नरों के समूह को भक्ति के रंग में प्रमुखता के साथ दर्शाया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय