Thursday, April 17, 2025

एनसीआर में मोटरसाइकिल व ठेली चोरी कर जनपद एटा में बेचने वाले 5 शातिर गिरफ्तार

नोएडा। एक बाल अपचारी के माध्यम से नोएडा, एनसीआर व आस-पास के क्षेत्र में घूम-फिरकर मोटरसाइकिल व ठेली चोरी करने वाले एक गिराह 5 शातिर बदमाश को थाना सूरजपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है। बदमाशों की निशोदही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल, 3 ठेली तथा 5 अवैध चाकू बरामद हुआ है।
 

 

मुजफ्फरनगर में कैफे में नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी बताया कि आज एक सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बराही मंदिर के पास रोड़ से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गौरव पुत्र धनंजय पाण्डेय, राजा पुत्र नन्द राम सिंह, अरविन्द चौहान पुत्र शैलेन्द्र चौहान, आशीष पुत्र रणजीत सिंह तथा सिवान उर्फ लख्खा पुत्र मजेश को गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है।

 

 

 

 

महाकुंभ : गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद

 

उन्होंने बताया कि बदमाशों के अन्य साथी अभियुक्त कृष्णा, शिवम उर्फ टीटी व आदित्य फरार है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। यह लोग दुपहिया वाहन चोरी करके चोरी के वाहन को जनपद एटा के आस-पास बेच देते है। इस गैंग का सरगना आदित्य है, जिसकी तलाश की जा रही है।
 

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

 

 

 

डीसीपी ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि गैंग के गिरफ्तार सदस्यों के द्वारा अपने अन्य साथियों कृष्णा, शिवम उर्फ टीटी व आदित्य के साथ मिलकर नोएडा, एनसीआर व आस-पास के क्षेत्र में घूम-फिरकर मोटरसाइकिले व ठेली चोरी करते है। यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न जगह छिपा देते है तथा बाद में मौका मिलने पर उक्त वाहनों को जनपद एटा के आस-पास बेच देते हैं। उससे मिले पैसे को यह लोग आपस में बांट कर खर्च कर लेते है। इनके द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक खण्डर मकान में चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिले व 3 ठेली छिपाकर खडी की हुयी थी, जिनको थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय