गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की शिकायत स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से की है। आरडब्लूए की मनमानी का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपे गए शिकायती पत्र में अवैध निर्माण, अवैध कब्जे और गैर कानूनी रूप से मन्दिर का ट्रस्ट बनाने के बारे में शिकायत की गई है।
मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान
मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में गौरव बंसल ने गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी पर उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। मनवीर चौधरी पर सोसायटी में स्थित मंदिर पर गैर कानूनी ट्रस्ट बनाने और उसका बैंक खाता खुलवाने का आरोप है। मनवीर चौधरी पर बच्चों के खेलने वाले पार्क में अवैध रूप से रसोई के नाम पर पक्का निर्माण करवाकर पार्क को खत्म करने का आरोप भी लगाया है। आरोप है कि सोसाइटी की जमीन पर लोगों के रुपयों से अवैध रूप से दो कमरों का निर्माण करवाया है।
मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा
सोसायटी के लोगों को 11-11 सौ रुपए लेकर किराए पर देने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में जीडीए से शिकायत की गई है जिसके बाद जीडीए ने दो वर्ष पहले नोटिस देकर ध्वस्तीकरण किये जाने की चेतावनी दी थी । लेकिन दो वर्ष बाद भी जीडीए ने मामले में चुप्पी साध ली है। जिलाधिकारी दीपम मीणा ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।