Tuesday, December 24, 2024

गाजियाबाद में गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में साईं गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

भीषण आग के चलते फैक्ट्री के एक तरफ की दीवार में दरार आ गई है। आग लगने के बाद लोग जब अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग रहे थे तो इस भगदड़ में भी कुछ लोगों को चोट भी आई है। गाजियाबाद के फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि साहिबाबाद के फायर ब्रिगेड ऑफिस में सूचना मिली थी कि मोहन नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक साई एक्सपोर्ट नाम से गारमेंट फैक्ट्री है, जिसमें आग लग गई है।

सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में डाई के लिए जो केमिकल का स्टोरेज था आग उसी में लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां अलग-अलग फायर स्टेशन से घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। चार अलग-अलग गाड़ियां हापुड़, मेरठ और नोएडा से भी मंगवाई गई हैं। कुल 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक भीषण आग होने के चलते दीवार के एक तरफ दरार आ गई है और बिल्डिंग के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। कपड़े के बड़े-बड़े रोल होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय