Friday, May 9, 2025

मेरठ में डीआईजी की अध्यक्षता में अपराध व पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी आयोजित

मेरठ। रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद मेरठ पुलिस लाइन सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की एवं पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम व यूपी-112 का वार्षिक निरीक्षण किया गया तदोपरांत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गई।

 

लखनऊ में गलियों में चल रही तलाश, बिना नक्शा पास 80 भवनों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुए जारी

 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण व गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नांकित निर्देश दिये गये।‘’

 

पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

 

प्रत्येक थाने पर पेंशनर्स की नियमित गोष्ठी के निर्देश दिए तथा बीट आरक्षी की बीट बुक में पेंशनर्स का विवरण अंकित करने के लिए कहा गया जिससे बीट आरक्षी नियमित रूप से उनसे मिलते रहे। पेंशन प्रकरणों से सम्बन्धित लिपिक को समय से प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत

 

पुलिस पेन्शनर्स गोष्ठी के दौरान आये हुए पेन्शनर्स से वार्ता कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने तथा प्रत्येक माह थाना स्तर पर पेन्शनर्स मासिक गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पेन्शनर्स की समस्यओं का समाधान थाना स्तर पर ही किया जा सके और उन्हे मुख्यालय आने की असुविधा न उठानी पडे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय