Sunday, April 13, 2025

महाकुंभ में जो मरे है,वे मरे नहीं है,उन्हें मोक्ष मिला है- बागेश्वर महाराज

 

प्रयागराज। महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो गंगा किनारे मरेगा, वो मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा।

 

बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं को ढांढस बंधाते हुए कहा कि महाकुंभ में मरने वालों को शोक नहीं, बल्कि पुण्य का भागी मानना चाहिए। उन्होंने आगे कहा “गंगा तट पर मरण को मोक्ष का द्वार माना गया है। ऐसे में जिनका निधन हुआ है, वे वास्तव में इस भवसागर से मुक्त हो गए हैं।”

 

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए और कुछ की मृत्यु हो गई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

इस घटना पर बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ ने इसे संवेदनहीन करार दिया है। वहीं, प्रशासन भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन के कड़े उपाय करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  शासको के लिए आज भी आदर्श हैं विक्रमादित्य- उपराष्ट्रपति
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय