मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा निवासी 38 वर्षीय रूपक ने शुक्रवार शाम को कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। रूपक बजाज चीनी मिल में गार्ड की नौकरी करता था और काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।
युवक के पिता करणपाल के अनुसार, रूपक ने खेत की ट्यूबवेल में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। गंभीर हालत में स्वजन ने उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वजन रूपक को लेकर थाने पहुंचे, जहां युवक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।