सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश कैंप स्थित गोपाल नगर में बालक तुषार अपने घर की छत पर पतंग को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। पतंग का मांझा बिजली के तारों में फंसा था।
जैसे ही उसने मांझे को पकड़ा, तेज करंट लगने से उसके कपड़ों में आग लग गई। नाजुक हालत में तुषार को ऋषिकेश कैंप में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[irp cats=”24”]
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि चीनी मांझा नायलोन का बना होता है जिस पर लगे पाउडर से उसमें करंट आ जाता है। इसी वजह से तुषार धमीजा की जान चली गई।