नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को जन शिकायतों के निस्तारण में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई मूल्यांकन रिपोर्ट में जनवरी 2025 में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच
इसके साथ ही, कमिश्नरेट के 24 थानों ने भी इस क्षेत्र में पहली रैंक हासिल की है। आईजीआरएस पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसे प्रदेश सरकार ने नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए स्थापित किया है। इस प्रणाली के माध्यम से आम जनता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकती है और उनका जल्दी समाधान प्राप्त कर सकती है।
‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का जनवरी माह में प्राप्त पहला स्थान इसका प्रमाण है कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है, जिससे प्रशासन पर जनता का विश्वास बढ़ता है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हर शुक्रवार को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती संदर्भों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठकें की जाती हैं। इस निरंतर प्रयास के कारण पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले पांच महीनों से प्रदेश में जन शिकायतों के निस्तारण में पहला स्थान बरकरार रखा है।
सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी का मामला
जनवरी में पहले स्थान पर आने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आईजीआरएस सेल की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 21,000 रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। टीम में शामिल प्रमुख अधिकारियों में आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र नैथानी, उप निरीक्षक रमाशंकर उपाध्याय, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत यादव, महिला हेड कांस्टेबल पूनम वर्मा, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका चौधरी, कांस्टेबल विजय सिंह और महिला कांस्टेबल पूजा चौहान को पुरस्कार से नवाजा गया।