Thursday, February 6, 2025

निरंजनी अखाड़े में साध्वी सत्यप्रिया गिरि को बनाया गया महामंडलेश्वर

महाकुम्भ नगर । प्रयागराज महाकुम्भ में निरंजनी अखाड़े की छावनी में बुधवार को वैदिक मंत्रों के साथ साध्वी सत्यप्रिया गिरि को महामंडलेश्वर बनाया गया। सत्यप्रिया गिरि उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन वात्सल्य परम शक्ति पीठ की संत है। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नन्द गिरि की अध्यक्षता में उनका विधि विधान से पट्टाभिषेक किया

दिल्ली विधानसभा चुनावः एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत, आप को झटका, कांग्रेस फिर खाली हाथ

गया। इस अवसर पर आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नन्द गिरि महाराज ने कहा की संतों की वाणी जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहरे विचार और उपदेश देने का एक माध्यम होता है।

अखाड़े की परम्परा का निष्ठा का निर्वाहन करेंगे स्वामी सत्यप्रिया गिरि

अखिल भारतीय अखाडा परिषद एवं माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने सम्बोधन मे कहा की गुरुजन अपने शिष्यों कों सत्य के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करते हैं जिससे सनातन परम्पराओ कों आगे बढ़या जा सके उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं की नव न्यूक्त महामंडलेश्वर स्वामी सत्यप्रिया गिरि भी अखाड़ों की

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

परम्परा का निर्वाह करते हुए उसी मार्ग पर चलेंगी जिन आदर्शो पर संत महापुरुष चलते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानन्द पुरी ने कहा कि संत सनातन धर्म के सच्चे हितेशी होते हैं क्योंकि वे न केवल धर्म और अध्यात्म के पालन में विश्वास रखते हैं, बल्कि समाज में सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का प्रचार भी करते हैं।

नव नियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी सत्यप्रिया गिरी ने कहा कि आज हमें गुरुजनो का आशीर्वाद मिला हैं उन्होंने कहा की

शामली मे पुलिस के सामने गुंडागर्दी, ट्रैक्टर चालक को कर सवारों ने पीटा, वीडियो वायरल

गुरुजनो ने जो हमें पदभार सौपा है हम अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ समर्पण की भावना से निर्वाहन करेंगे।

इस अवसर पर दादा गुरुदेव स्वामी परमानन्द गिरि, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशौका नन्द, कथा व्यास देवकीनंदन ठाकुर,अखाड़े के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी,महंत ओमकार गिरी, महंत राधे गिरी, महंत दिनेश गिरी, दीदी माँ साध्वी

मुजफ्फरनगर: ट्रैक्टर से गिरकर 10 वर्षीय बालक की मौत, गांव में शोक की लहर

ऋतम्भरा, कथा व्यास स्वामी चिन्मयानंद, स्वामी हरिओम गिरि महामंडलेश्वर स्वामी निरंजन ज्योति,श्री महंत शंकरा नन्द, सरस्वती महामंडलेश्वर स्वामी अनपूर्णा भारती, श्री महंत राधे गिरी,स्वामी मीरा गिरी, स्वामी अनंतानंता नन्द,स्वामी बलबीर गिरि, स्वामी ललिता नन्द गिरि,स्वामी विज्ञाना नन्द ,महंत दिनेश गिरी, महंत राकेश गिरी, महंत राज गिरी,आदि के सँग अनेक संत महापुरुष उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय