Sunday, March 16, 2025

टोस्टर का हिस्सा बनने का फैसला राजकुमार राव के साथ मज़बूत दोस्ती के कारण लिया – अभिषेक बनर्जी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि उन्होंने राजकुमार राव के पहले प्रोडक्शन टोस्टर का हिस्सा बनने का फैसला अपनी और राजकुमार की मज़बूत दोस्ती के कारण लिया।

दिल्ली विधानसभा चुनावः एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत, आप को झटका, कांग्रेस फिर खाली हाथ

 

स्त्री फ्रेंचाइजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके राजकुमार-अभिषेक की जोड़ी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी दमदार रही है, उनकी ऑफ-स्क्रीन दोस्ती भी उतनी ही गहरी है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

टोस्टर में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जब राजकुमार ने मुझसे अपने प्रोडक्शन में शामिल होने की बात की, तो मुझे एक पल के लिए भी सोचना नहीं पड़ा। हमारी दोस्ती प्रोफेशनल साझेदारी से आगे बढ़कर अब गहरी दोस्ती में बदल गई है। मुझे पता था कि इस खास प्रोजेक्ट में, जहां वह और पत्रलेखा बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं, मैं किसी भी तरह से उनका साथ ज़रूर दूंगा। यह सिर्फ एक प्रोफेशनल फैसला नहीं था, बल्कि दोस्तों के साथ खड़े रहने और हमारी सालों की दोस्ती को और मज़बूत करने का मौका था।”

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है, जो ज़बरदस्त कास्ट के साथ एक मज़ेदार कॉमेडी फिल्म होने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय