गाजियाबाद। लोनी के गांव सिरोरा में बिजली की लाइन ठीक करने के दौरान लाइनमैन को करंट लग गया। इस घटना में लाइनमैन की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घटना आज शुक्रवार को सुबह की है। लोनी के गांव सिरोरा में बिजली की लाइन में फाल्ट आ गया था। जिसको ठीक करने के के लिए लाइनमैन कृष्णा को भेजा गया था। लाइनमैन कृष्णा को करंट लग गया। इस घटना में लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोनी भोपुरा मार्ग पर जाम लगा दिया।
हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सड़क पर बैठे लोगों को समझने का प्रयास कर रही है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि इस घटना में लाइनमैन कृष्ण की मौत हुई है। मृतक के परिजनों को समझाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।