Friday, February 7, 2025

मेरठ में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर पथराव, हेड कांस्टेबल को मारपीटकर किया लहूलुहान

मेरठ। सिंधावली गांव में बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल को मार पीटकर लहूलुहान कर दिया। सिंधावली गांव निवासी सतीश के घर पर टीम कनेक्शन काटने गई थी। सतीश व उसके बेटे राजन ने अभद्रता की। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर सतीश और उसके बेटे ने पथराव कर दिया। बिजली विभाग की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधे निशाने, बॉलीवुड से लेकर ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ तक का किया जिक्र, सुनाये पुराने किस्से

 

कंकरखेड़ा के सिंधावली गांव में बकाया ज्यादा होने पर बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर पिता-पुत्र ने पथराव कर दिया। सिर में फरसा मारकर विजिलेंस के हेड कांस्टेबल राहुल कुमार को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह विजिलेंस की टीम सिंधावली गांव में सतीश के घर पर बिजली कनेक्शन काटने गई थी। कनेक्शन काटते समय सतीश व उसके बेटे राजन ने विजिलेंस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसका विजिलेंस टीम ने विरोध किया।

 

मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला

 

आरोप है कि गुस्साए पिता-पुत्र ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी बीच आरोपियों ने विजिलेंस में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार के सिर पर फरसे से हमला कर दिया। सिर में फरसा लगने से हेड कांस्टेबल राहुल लहूलुहान हो गए। हेड कांस्टेबल को लहूलुहान देखकर विजिलेंस टीम में हड़कंप मच गया।

 

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

विजिलेंस टीम ने थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय