मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र में एक गौकश को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी। गौकश गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल गौकश सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के कुशल पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक किठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इशापुर गांव के किनारे नहर से लगे जंगल में आवारा गायों को काटने की फिराक में दो व्यक्ति गौकशी के उपकरण के साथ छिपे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा पहुंचकर घेराबन्दी की गयी तो दोनों अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबडतोड फायरिंग की गयी।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त के कब्जे से एक-एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक-एक खोखा कारतूस व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 एवं 2 छुरी, 1 लकड़ी का गट्टा, एक रस्सी, 1 कुल्हाड़ी आदि बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल गौकश का नाम खालिद पुत्र नाजर निवासी ग्राम राधना थाना किठौर मेरठ है। जबकि उसका दूसरा साथी बाबू उर्फ दासी पुत्र मोहम्मद अली निवासी राधना थाना किठौर है।