प्रयागराज। कुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते व्यवस्था चरमराने लगी है। प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद हजारों श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। शनिवार को संगम तट पर उमड़ी भक्तों की भीड़ के कारण कई एंट्री पॉइंट सील कर दिए गए, जिससे श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
माघी पूर्णिमा स्नान से पहले ही प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग पहुंच चुके हैं। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि प्रशासन को कई प्रवेश द्वार बंद करने पड़े।
शनिवार को स्थिति बिगड़ने के बाद रामबाग, कीडगंज, दारागंज और झूंसी से आने वाले कई मार्गों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। इससे दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को घंटों पैदल चलना पड़ा।
सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज
एक श्रद्धालु, रामेश्वर प्रसाद (वाराणसी) ने बताया कि “हम सुबह से संगम जाने के लिए भटक रहे हैं। पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए हैं और कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है।” वहीं, मध्य प्रदेश से आई श्रद्धालु अंजलि देवी ने कहा, “बुजुर्गों और बच्चों को लेकर चलना मुश्किल हो गया है। व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ नहीं दिख रहा।”
कुंभ प्रशासन के अधिकारी राजेश पांडेय ने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कुछ मार्गों को नियंत्रित किया गया है। हम भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान घाटों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।”
श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पार्किंग क्षेत्र, पेयजल और भोजन की व्यवस्था भी चरमराने लगी है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था के कारण हजारों श्रद्धालु इधर-उधर भटकते देखे गए।
भीड़ नियंत्रण में फेल प्रशासन, श्रद्धालुओं को पैदल चलने की मजबूरी। प्रवेश मार्ग सील, संगम तट तक पहुंचने में दिक्कत। भोजन, पानी और शौचालय की सुविधा नदारद।