महाकुम्भ नगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार सोमवार को पवित्र संगम में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
महाकुम्भ के पावन अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को आस्था का महासंगम करार दिया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुम्भ हमारे युग में आया है। उन्होंने महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा की। रविवार को उन्होंने कई कार्यक्रमों में उपस्थित हुए।