सहारनपुर (नानौता)। सहारनपुर जनपद की थाना नानौता पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गंगोह रोड स्थित रूहाडा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
बाइक सवार मौके से भागने लगे, जिस पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए ग्राम सूभरी थाना नानौता निवासी अंशुल पुत्र ऋषिपाल और अमरदास पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से चोरी की तीन बाईकें बरामद की है। आरोपी वाहन चोर अमरदास के विरुद्ध थाना देवबंद पर भी मुकदमा दर्ज है।