Wednesday, April 16, 2025

मुजफ्फरनगर में SSP अभिषेक सिंह ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा निर्गत आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

जनसुनवाई में आए नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिनमें भूमि विवाद, आपराधिक घटनाएं, पुलिस कार्यवाही में लापरवाही, महिला सुरक्षा एवं घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

इस दौरान महिला अपराधों से संबंधित मामलों को विशेष प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने ‘क्विक रिस्पॉन्स टीम (महिला विंग)’ को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित एवं निष्पक्ष रूप से किया जाए ताकि पुलिस प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हो। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा किसी शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने में लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए ‘भूदेव ऐप’ लॉन्च, मोबाइल में बजेगा अलर्ट

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थाना प्रभारी समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय