मोरना: भोपा पुलिस पर तीन युवकों को डकैती प्रकरण में थर्ड डिग्री देने और यातना देने के आरोप लगे हैं। पीड़ित मनीष कुमार और मोनू कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उन्होंने क्षेत्राधिकारी भोपा को बुलाकर मामले की कड़ी जांच के निर्देश दिए।
पीड़ितों का आरोप है कि 3 फरवरी को पुलिस ने उन्हें बिना किसी कारण हिरासत में लिया और थाने में लाठी-डंडों और करंट के झटकों से प्रताड़ित किया। पुलिस उन पर जबरन डकैती कबूलने का दबाव बना रही थी। इसी तरह, आसिफ नामक युवक ने भी पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ से शिक्षकों और छात्रों को मिली नई दिशा
क्या है पूरा मामला?
8 नवंबर की रात भोपा में व्यापारी सतीश प्रजापति के घर डकैती हुई थी, जिसमें बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने मोनू कुमार, मनीष कुमार और आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बाद में तीनों युवकों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया और क्षेत्रीय विधायक मिथलेश पाल से शिकायत की।
भाकियू ने किया थाने के घेराव का ऐलान
पीड़ितों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने मंगलवार को भोपा थाने का घेराव करने की घोषणा की है। रविवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।