शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कलेक्ट्रेट में पहुंचे एक व्यक्ति ने मजदूरी के रुपए मांगने पर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सोपा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उसकी मजदूरी के रुपए दिलवाए जाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है।
आपको बता दें थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव सोजनी उमरपुर निवासी सोनू शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहाँ उसने जिलाअधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के पास उसने भवन निर्माण हेतु 1 वर्ष कार्य किया था।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
आरोप है कि भवन निर्माण करवाने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसे 01 साल तक मजदूरी के पैसे नहीं दिए और ज़ब 02 दिन पूर्व उक्त व्यक्ति को अपने मजदूरी के रुपए मांगे, तो आरोपी व्यक्ति ने दबंगई दिखाते हुए अपने पुत्र के साथ मजदूर के घर में घुसकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा ना कोई कार्रवाई किए जाने के चलते पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।