मेरठ। मेरठ के वैशाली कालोनी निवासी एक युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई है। मृतक राहुल सब्जी का ठेला लगाता था। बताया जाता है कि युवक आम्रपाली के पास संतुलन खो बैठा और नाले में गिर गया। कुछ देर बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसको वहां मृत घोषित कर दिया गया।
थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड की वैशाली कॉलोनी निवासी राहुल सब्जी बेचता था। सोमवार शाम वह आम्रपाली सिनेमा के पास घूम रहा था। अचानक ही संतुलन बिगड़ने पर वह खुले नाले में गिर गया। निकलने की कोशिश की, लेकिन बाहर नहीं आ पाया। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। मुंह में नाले का गंदा पानी भरने से वह बेहोश हो गया। उसे लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
जानकारी मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राहुल की मौत के बाद पिता रामविलास और भाई दिनेश व पंकज का रोते हुए बुरा हाल हो गया। नालों में गिरकर आए दिन होने वाली मौतों को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है।