मोरना। शनिवार देर शाम मोरना के जानसठ मार्ग स्थित शीला मेमोरियल नर्सिंग होम में तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर चिकित्सक दंपत्ति को घायल कर दिया। घटना के बाद भाजपा नेताओं ने पीड़ित चिकित्सक से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में स्थित शीला मेमोरियल नर्सिंग होम में देर शाम तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए। उन्होंने नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पीतम और उनकी पत्नी डॉ. सुषमा को तमंचे के बल पर आतंकित किया और फिर तमंचे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने स्टाफ नर्स सपना का मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए।
मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
घटना के बाद सोमवार को भाजपा किसान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी और शुकतीर्थ मंडल अध्यक्ष अरुण पाल पीड़ित चिकित्सक दंपत्ति से मिलने पहुंचे। उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।