Wednesday, February 12, 2025

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

शाहपुर। अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति की हुई बैठक में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका को प्री बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं  में मूल्यांकन के दौरान घोर लापरवाही के आरोप के चलते प्रबंधक चमन सिंह बालियान ने निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर मेधावी छात्रा को उत्तर पुस्तिका में मानक से कम अंक देने के चलते निलंबन की कार्यवाही की गई।

मुजफ्फरनगर: पुलिस बर्बरता के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक का पीड़ितो के पक्ष में धरना प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

प्रधानाचार्य डॉक्टर त्रिवेंद्र कुमार ने बताया कि 6 फरवरी को वह जनपद एटा में प्रयोगात्मक परीक्षा के सिलसिले में गए हुए थे। इस दौरान उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षा की अंकसूची परीक्षा सहायक मुजफ्फर हुसैन द्वारा फोन पर उपलब्ध कराई गई, जिसमें कक्षा 10 की मेधावी छात्रा दिशा पुत्री कपिल कुमार द्वारा गत दिनों हुई प्री बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय में कम अंक आने के मामले पर  संज्ञान लेते हुए उस दिन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने संसद में उठाया बड़ा मुद्दा

तोमर को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि आप तत्काल कक्षा 10  के मेधावी छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन अंग्रेजी शिक्षक मुजफ्फर हुसैन, सहायक अध्यापिका रीना त्यागी या सहायक अध्यापिका नीलम में से किसी भी एक के द्वारा कराया जाए।

मुजफ्फरनगर में सरकारी चकरोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर बनाया गया रास्ता

जिस पर सहायक अध्यापिका रीना त्यागी ने उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट दी है कि कक्षा 10  के प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 5 गलत रूप से सम्मिलित हैं, इसके बावजूद भी छात्रा दिशा द्वारा अपने विवेक एवं स्वज्ञान से प्रश्न संख्या 5 का सही उत्तर दिया गया है, जिस पर नियम विरुद्ध जाते हुए मूल्यांकन शिक्षक द्वारा कोई भी अंक नहीं दिया गया है।

शामली में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, ईडी ने मारा छापा

छात्रा की उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन में पाया गया कि उसके तीन प्रश्न उत्तरों पर कम अंक प्रदान किए गए हैं। छात्रा की उत्तर पुस्तिका के प्रश्नवार प्राप्त अंकों का योग भी कम अंकित किया गया है, जबकि समान अंक के प्रश्न उत्तर में अन्य छात्रों की अपेक्षा मेधावी छात्रा दिशा को कम अंक दिए गए हैं।

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत

प्रधानाचार्य ने बताया कि कुमारी दिशा पुत्री कपिल कुमार कॉलेज की एक मेधावी छात्रा है, जो प्रतिवर्ष अपनी कक्षा में लगभग शत प्रतिशत अंक प्राप्त करती आ रही है।जिसकी जानकारी प्रबंध समिति को दी गई।

जिसके बाद मंगलवार को अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर में प्रबंध समिति की बैठक समिति अध्यक्ष चौ. सत्येंद्र बालियान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ही प्रबंध समिति के सम्मुख कक्षा 10 की मेधावी छात्रा दिशा पुत्री कपिल कुमार की प्री बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका ज्योति बाजपेई द्वारा जानबूझकर कम अंक देने के आरोप का मामला रखा गया।

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहमति पर कॉलेज प्रबंधक चमन सिंह बालियान ने शिक्षिका ज्योति बाजपेई को अनुशासनहीनता के साथ ही सेवा शर्तों का खुला उल्लंघन करने और संस्था के छात्र-छात्राओं को जानबूझकर उत्तर पुस्तिका में कम अंक देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप पर निलंबित कर दिया ।

मुजफ्फरनगरः स्टेट बैंक कॉलोनी व नई मंडी क्षेत्र के इन इलाकों में गुरुवार से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षिका ज्योति बाजपेई पर लगे आरोपों की जांच एक  तीन सदस्य समिति द्वारा कराकर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधक चमन सिंह बालियान, उपाध्यक्ष ब्रह्म सिंह, सदस्यगण सुरेश प्रधान, फेशयुद्दीन खान, नरेंद्र सिंह, अजय कुमार, धर्मवीर सिंह, रविन्द्र राठी, शिवदत्त त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय