मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित एक कार शोरूम के खिलाफ ग्राहकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी शोरूम के बाहर किसानों और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शोरूम प्रबंधन ने लाखों रुपये लेने के बावजूद न तो गाड़ियों की डिलीवरी की और न ही पैसे वापस किए।
भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष गुलबहार मलिक ने कहा, “यदि हमारी गाड़ियाँ या पैसे वापस नहीं मिले, तो हम शोरूम के बाहर तंबू गाड़कर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।” पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश बरकरार है।